Accused including drug banned injection

Panipat : नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सहित आरोपी गिरफ्तार, 16 बुप्रेनॉफिन नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद

पानीपत हरियाणा

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान महाबीर उर्फ भोला निवासी जौरासी खास के रूप में हुई।

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मंगलवार देर शाम उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान समालखा में बस स्टेंड के नजदीक मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की गांव जौरासी खास निवासी महाबीर उर्फ भोला नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन लेकर बेचने के लिए गांव से समालखा आ रहा है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए जौरासी मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवको पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक गांव जौरासी की और से हाथ में काले रंग का पॉलीथिन लेकर पैदल आते हुए दिखाई दिया।

युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान महाबीर उर्फ भोला पुत्र बलजीत निवासी जौरासी खास के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार समालखा राहुल राठी की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली तो काले रंग की पॉलीथिन से 16 बुप्रेनॉफिन नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।

Whatsapp Channel Join

स्वयं नशे के इंजेक्शन लगाने का आदि

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी महाबीर ने बताया वह स्वयं नशे के इंजेक्शन लगाने का आदि है। अपनी नशे की पूर्ति करने व शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए वह कई दिन पहले कैराना यूपी में एक युवक से 20 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन कम कीमत पर खरीद कर लाया था। जिनमें से दो इंजेक्शन उसने खुद को लगा लिए व दो इंजेक्शन राह चलते अज्ञात युवक को बेच दिए।

पुलिस ने हासिल किया एक दिन के रिमांड पर

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी महाबीर को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी महाबीर से सप्लायर के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेगी।