Aggie Brothers land dispute case

Panipat अग्गी बदर्स जमीनी विवाद प्रकरण : दोनों पक्ष फिर आमने-सामने, 5 भाईयों की करोड़ों की भूमि पर एक के कब्जाने के आरोप

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत के मॉडल टाउन स्थित शांति नगर में बहुचर्चित अग्गी बदर्स जमीनी विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। रविवार को दिल्ली और करनाल से अग्गी परिवार के कई सदस्य पानीपत पहुंचे। यहां करोड़ों की जमीन पर दस्तावेजों के आधार पर अपना हक लेने आए चार भाई और उनके परिवार के साथ दूसरे पक्ष से एक चचेरे भाई ने फिर विवाद कर दिया। दोनों पक्षों ने जमीन पर अपना-अपना हक बताया। दस्तावेजों के आधार पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। मामला तूल पकड़ते देख पुलिस को बुलाया गया।

जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि दोनों पक्षों को दो दिन का समय दिया गया है। दोनों को मंगलवार को दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है। कागजों के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी। जानकारी देते हुए गुलशन कुमार ने बताया कि उसके पिता और पांच भाई हैं। जिसमें चार का निधन हो चुका है। उसके ताऊ हरिकृष्ण का बेटा अमित अग्गी है। जिसके साथ उनका प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। यहां कुल 2420 वर्ग गज जमीन है। यह जमीन मॉडल टाउन के शांति नगर में है।

इमेज 22

गुलशन का कहना है कि इस जमीन पर परिवार के सभी सदस्यों का हिस्सा बंटा हुआ है। लेकिन अमित अकेला ही इस जमीन पर कब्जा कर बैठा हुआ है, जबकि अमित के हिस्से में 213 वर्ग गज जमीन है। उक्त मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। मामला 20 से भी ज्यादा समय से चल रहा है।

Whatsapp Channel Join

गुलशन का कुछ दस्तावेजों के आधार पर दावा है कि उक्त मामले की जांच डीएसपी, तहसीलदार भी कर चुके हैं। उनकी रिपोर्ट में भी सभी सदस्यों के नाम से वर्ग गज के हिसाब से खुलासा हो चुका है। इसके बावजूद भी अमित किसी रिपोर्ट को मानने को तैयार नहीं है। जब भी परिवार के सदस्य यहां कब्जा लेने आते हैं, तो वह अक्सर मारपीट पर उतारु होता है। पिस्तौल से गोली मारने की धमकी देता है।

2015 से जमीन पर निर्माण कार्य पर स्टे, लेकिन अमित नहीं मान रहा : गुलशन

गुलशन का कहना है कि उक्त जमीन विवाद के बाबत अनेकों बार पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है। जिसमें साल 2015 में दोनों पक्षों में एक इकरारनामा हुआ कि जब तक उक्त जमीन पर कोर्ट से कोई फैसला नहीं आएगा, तब तक जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करवाया जाएगा। गुलशन का कहना है कि क्योंकि यहां सिर्फ अमित रहता है, इसलिए अमित ने किसी भी फैसले को नहीं माना। उसने अवैध तरीके से यहां क्वार्टर बनाए। नर्सरी बनाई और आवास भी बनाया। जोकि कब्जा करने की नीयत से किया गया है।

मेरे पास भी सभी दस्तावेज : अमित

इधर पूरे विवाद पर अमित अग्गी का कहना है कि उसके पास भी मामले से जुड़े सभी दस्तावेज हैं। ये दस्तावेज वह कोर्ट में भी दे चुका है। प्रशासन को भी दे चुका है। पूरी जमीन सिर्फ उसी के नाम पर है। लेकिन दूसरा पक्ष उस पर मानसिक दबाव बना रहा है। उसकी बार-बार कई जगहों पर शिकायतें दे चुके हैं। दूसरा पक्ष जोर-जबरदस्ती कर जमीन कब्जाना चाहता है।