अशोक नगर रेजिडेंट वेलफेयर के पदाधिकारीयों ने कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा की अगुवाई में शहरी विधायक प्रमोद विज को अशोक नगर रामलीला पार्क के रखरखाव, सौंदर्यकरण व पार्क मे माली की मांग का ज्ञापन दिया।
कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि अशोक नगर कालोनी को 1962 मे टाउन प्लानर से पास होने के बाद बनाया गया था, जिसे जायज मानते हुए विधायक ने शीघ्र ही सुविधा प्रदान करने की सहमति दी। आश्वासन दिया कि शीघ्र ही माली पेड़-पौधों व स्वच्छ वातावरण अशोक नगर वासियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। जिससे पार्क का अच्छे से रख रखाव हो सके।

वहीं प्रधान सोनू शर्मा ने कहा कि कालोनिवासी पार्क बनवाने के लिए पिछले 15 सालों से धक्के खा रहे हैं, लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली। इस मौके पर कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा, अशोक नगर रेजिडेंट वेलफेयर प्रधान सोनू शर्मा, प्रेस प्रवक्ता अंशु नारंग, लीगल एडवाइजर वैभव शर्मा एडवोकेट, महासचिव हरीश नागपाल, अशोक नगर मार्केट प्रधान हीरा कपूर, जेपी धीमान, मंडल अध्यक्ष हरीश कटारिया, पूर्व पार्षद रविंद्र नागपाल आदि उपस्थित रहे।


