समालखा, (अशोक शर्मा) : विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की प्रमुख योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके। देश व प्रदेश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।
समालखा के गांव बुढ़नपुर में भाजपा नेता विनोद छौक्कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित कर थे। इस दौरान बुढनपुर के सरपंच ने अपने साथियों के साथ मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया। विनोद छौक्कर ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना, ग्रामीणों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। बरसात व गंदे पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन करते हुए विनोद छौक्कर ने लाभार्थियों से सरकार की योजनाओं के बारे में प्रतिक्रिया ली। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास कर उसे समाज की मुख्य धारा में शामिल करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई।
सेवाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
उन्होंने कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहित कार्य योजनाओं की जानकारी दी व विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पेंशन बनाने के कार्य को शुरू करके पेंशन धारकों को कार्यालय के चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है।
जन-जन तक पहुंचाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं
उन्होंने कहा सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक गांव में पहुंचकर सरकारी योजनाओं व सेवाओं बड़े ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ लाभांवित भी कर रही है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीपीओ नितिन यादव एसडीओ बिजली विभाग निहाल आलम, मंडल अध्यक्ष कुलदीप जांगड़ा, मंडल महामंत्री भूषण छौक्कर, सरपंच रामधन सैनी, महिपाल देशवाल, बंटी बसाढा, संदीप बिहोली, कपिल शर्मा देहरा, सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी और सभी विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।