WhatsApp Image 2023 09 28 at 1.00.46 PM 1

Panipat : चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ करने करने पर स्वीकारा जुर्म

पानीपत हरियाणा

पानीपत, सीआईए टू पुलिस टीम ने सेक्टर 25 में नाला पुलिया के नजदीक एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहित निवीसी बेगमपुर के रुप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर सेक्टर 25 में नाला पुलियां के पास घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर बाइक सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहित पुत्र प्रवीन निवीसी बेगमपुर के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक नवम्बर 2022 में सेक्टर 12 में पार्क के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में रविंद्र पुत्र बलजीत निवासी रिसालू रोड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

रिफाइनरी में मजदूरी का काम करता है आरोपी

Whatsapp Channel Join

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह रिफाइनरी में मजदूरी का काम करता है। घर से काम पर आने जाने के लिए उसके पास कोई वाहन नही थी। और ना ही खरीदने के लिए पैसे थे। उसने नवम्बर 2022 में सेक्टर 12 में पार्क के बाहर से उक्त बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को आरोपी मोहित को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।