Christmas carnival celebrated in St. Xavier School

Panipat : सेंट जेवियर स्कूल में मनाया क्रिसमस कार्निवल, विद्यार्थियों ने विभिन्न तरह के डांस कर किया शानदार प्रदर्शन

पानीपत हरियाणा

समालखा, (अशोक शर्मा) : सेंट जेवियर हाई स्कूल समालखा में रविवार को क्रिसमस कार्निवल बड़ी धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि अमित कुमार एसडीएम समालखा, एडवोकेट चेयरमैन रविंद्र कुंडू का भव्य स्वागत किया गया। मंच पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अनुज सिन्हा और मुख्य अध्यापिका नीलम शर्मा ने मुख्य अतिथि, चेयरमैन व मैम को गुलदस्ता भेंट करके सम्मान दिया। मंच का संचालन नीलिमा मनचंदा के द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया।

वहीं आदीश, चहक, तनीषा और गार्गी ने सभी का स्वागत करते हुए कार्निवल को आगे बढ़ाया। सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। गायन शिक्षक मिल्कियत सर द्वारा बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। नृत्य शिक्षक सोनू और दिव्या द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार नृत्य प्रदर्शन दिया गया। विभिन्न प्रकार की डांस परफॉर्मेंस करवाई गई। डांस परफॉर्मेंस में हिप-पॉप, कपल डांस, रेटरो डांस, फनी डांस ऐसे ही बहुत सारे डांस को शामिल किया गया। आकांक्षा मैडम द्वारा योगा का एक शानदार प्रदर्शन दिया गया। बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया। जीतने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक खेल प्रतियोगिता में इनाम वितरित किए गए। सभी छोटे बच्चों के लिए बाउंसिंग गेम्स, ट्रामपॉलिन भी रखी गई।

6958ffab 1a6d 4939 8835 55f1228a5786

स्कूल के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि क्रिसमस का त्यौहार क्यों मनाया जाता है और विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने की शिक्षा भी दी। स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने सभी को क्रिसमस तथा आने वाले नए साल की बधाई दी। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. अनुज सिन्हा, हेडमिस्ट्रेस नीलम शर्मा, कोऑर्डिनेटर अवनीत सिंह, नीलिमा श्रीधर व शिल्पी जैन मौजूद रहे। अवनीत ने विद्यालय में आने वाले मुख्य अतिथि, अभिभावक, सबका तहे दिल से धन्यवाद किया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया।

955a774b be1d 49dc b611 bbd98edb0583 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *