Christmas celebrated by worshiping Tulsi in IBL Public School

Panipat IBL पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन कर मनाया क्रिसमस, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति

पानीपत हरियाणा

स्थानीय आई. बी. एल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तुलसी पूजन व क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा पहली से लेकर कक्षा पांचवीं तक छात्रों ने हिस्‍सा लिया। मुख्‍यातिथि राधा शर्मा रही। निर्णायक मंडल की भूमिका निधि पुनानी व प्रियंका ने निभाई। कार्यक्रम का आगाज तुलसी जी पर दीप प्रज्वलित द्वारा किया गया। तत्‍पश्‍चात तुलसी वंदना व तुलसी जी की आरती की गई।
कार्यक्रम में कक्षा पहली के छात्रों द्वारा फैन्‍सी ड्रैस प्रतियोगिता की प्रस्‍तुति दी गई। प्रतियोगिता का विषय क्रिसमस रहा। बच्चे इन पोशाकों में बहुत मन लुभावने लग रहे थे। गीता अभियान द्वारा विद्यालय के सीनियर छात्रों द्वारा ठीक 11 बजे श्री भागवत गीता जी के श्‍लोकों का उच्‍चारण किया गया। कार्यक्रम का मुख्‍य आधार विद्यार्थियों को सभी धर्मों के मूल्‍य से अवगत कराते हुए उनका आदर सत्‍कार करना था। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा बच्चों को उनकी धार्मिक संस्कृति का ज्ञान होता है। सभी को तुलसी पूजन व क्रिसमस की और आने वाले साल की बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि शाम को तुलसी जी के सामने एक एक दीप को जलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन राष्‍ट्रीय गान के साथ किया गया। मंच संचालन महक ने किया।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा

– प्रथम स्‍थान जपनजोत ने प्राप्त किया।
– डेविड शिवन्या ने द्वितीय स्‍थान हासिल किया।
– भुविका, जानवी, दृष्टि एकान्‍शी ने त़ृतीय स्‍थान हासिल किया।

Whatsapp Channel Join