सीआईए थ्री पुलिस टीम ने अवैध असला की सप्लाई करने वाले आरोपी को बरसत रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रंजीत निवासी विकास नगर तहसील कैंप के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम ने बीते मंगलवार को धमीजा कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर नाकाबंदी कर मोहन उर्फ मोनू उर्फ सरपंच निवासी इंद्रा विहार कॉलोनी को अवैध तीन देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी मोहन ने दो देसी पिस्तौल यूपी से 7 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे व एक देसी पिस्तौल तहसील कैंप विकास नगर निवासी रंजीत पुत्र हैपी से 3500 रूपये में खरीदने बारे स्वीकारा था। आरोपी मोहन के खिलाफ थाना तहसील कैंप में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद असला सप्लायर आरोपी रंजीत की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दी थी।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम आरोपी रंजीत को बरसत रोड पर सचदेवा गार्डन के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह उक्त देसी पिस्तौल करीब 2 महीने पहले यूपी के कानपुर से एक युवक से 2500 रूपये में खरीदकर लाया था। उसने एक महीना पहले देसी पिस्तौल मोहन उर्फ मोनू उर्फ सरपंच को 3500 रूपये में बेच दिया। आरोपी ने अवैध असला बेचकर हासिल किए रूपये खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी रंजीत को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।