Class 9 student commits suicide

Panipat : 9वीं कक्षा की छात्रा ने ब्लैकमेलिंग के चलते सल्फास खाकर किया सुसाइड, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत शहर में हुई एक दुखद घटना में नौवीं कक्षा की 14 वर्षीय एक छात्रा ने ब्लैकमेलिंग के चलते सल्फास खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 305 के तहत केस दर्ज किया है।

शिकायत के अनुसार कुछ मनचले लोगों ने एक नौवीं कक्षा की छात्रा और उसकी बड़ी बहन को स्कूल जाने के दौरान परेशान किया। इसके बाद उन्होंने छात्रा की वीडियो बनाई और उसे एडिट करके अश्लील बना दिया। जिसके चलते ब्लैकमेलिंग की शुरुआत हो गई और पैसो की मांग शुरू हो गई। परेशान छात्रा ने अपने जीवन को समाप्त करने का निर्णय लिया और सल्फास खा लिया। वहीं नारी तू नारायणी उत्थान समिति अध्यक्ष सविता आर्य ने बताया कि मामले का पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के जाटल रोड में हुआ। छात्रा और उसकी बड़ी बहन स्कूल से आने-जाने के दौरान मनचलों की परेशानी का सामना कर रही थीं। मनचलों ने उनकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया, जिससे छात्रा परेशान हो गई और उसने अपने जीवन को समाप्त कर लिया।

इस गंभीरता के बावजूद आरोपी युवकों ने पहले ही एक लड़की से ब्लैकमेल कर 2 हजार रुपए ले चुके थे। उन्होंने ब्लैकमेल बढ़ाते रहे और रुपए की मांग की। जब छात्रा ने रुपए नहीं दिए, तो उन्होंने उसकी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां दी। इसके चलते छात्रा ने अपने आत्महत्या का निर्णय लिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन आरोपी फरार हैं। सविता आर्य ने कहा कि अगर पुलिस ने जल्दी कार्रवाई की होती, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा रोका जा सकता था।

Whatsapp Channel Join