CM Flying raids RTA office after 4 years

Panipat : सीएम फ्लाइंग ने 4 वर्ष बाद RTA कार्यालय में फिर मारी रेड, कर्मचारियों में मचा हडकंप, जांच में जुटी टीम

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत में सीएम फ्लाइंग गुरुवार को एक्शन में नजर आई। पानीपत और अन्य जिलों से पहुंची टीम ने सुबह-सुबह रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) कार्यालय में छापा मारा। जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं टीम ने कार्यालय में पहुंचते ही अपना परिचय देते हुए जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार गोहाना रोड स्थित आरटीए दफ्तर पर सीएम फ्लाइंग ने सुबह 9ः05 बजे छापा मारा। कार्यालय में जाते ही सबसे पहले हाजिरी रजिस्ट्रर को चेक किया। बताया जा रहा है कि हाजिरी रजिस्ट्रर पर सभी कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर दर्ज थी, टीम की छापेमारी जारी है। कार्यालय में सभी स्टाफ का फोन बंद करवा दिया गया। छापे से सरकारी कार्यालयों में हड़कंप की स्थिति बन गई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन और आमजन के माध्यम से लगातार अनिमियतताओं की शिकायतें मिली थीं। जिसमें प्रमुख रूप से कामकाज के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कत आ रही है। कर्मचारियों के देरी से ड्यूटी पर आने की शिकायतें शामिल हैं। इसके अलावा भी अनेकों बिन्दुओं पर यहां रेड़ की गई है। रेड़ के दौरान कई साल पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। टीम ने पहले भी वर्ष 2019 में कार्यालय पहुंचकर जांच की थी, अब करीब 4 साल बाद फिर से आई है।

RAIDLogo

टीम ने कितने कॉमर्शियल वाहनों की आरसी बनाई और किस माध्यम से भेजी गईं, इसकी भी जांच की है। सरकार ने पारदर्शिता नीति को धरातल पर सुचारु करने के लिए आरसी, हैवी लाइसेंस डाक से भेजने का प्रावधान किया है, इसलिए सीएम फ्लाइंग टीम ने इस बारे में दस्तावेज खंगाले किए हैं, जिसमें लाइसेंस और आरसी डाक द्वारा भेजे गए सभी वाहनों की जानकारी होगी।

Whatsapp Channel Join