Community center will be built with Rs 7.32 crore

Panipat : 7.32 करोड़ से बनेगा कम्युनिटी सैंटर, सेक्टर 7 वेलफेयर एसोसिएशन ने ग्रामीण विधायक से की मुलाकात कर रखीं समस्याएं

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत, (आशु ठाकुर) : पानीपत के सेक्टर-7 की रेजीडेंट वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा मूलभूत सुविधाओं के लिए हुडा सेक्टरों के जिला संयोजक बलजीत सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा से मुलाकात की गई। इस दौरान लोगों ने हुडा के सेक्टरों संबंधी समस्याओं को उनके समक्ष रखा गया। जिससे लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान हो सके।

आरडब्लयूए सेक्टर-7 के प्रधान मा. रणधीर सिंह व उपप्रधान रामपत नैन ने विधायक महिपाल ढांडा से सेक्टर-7 में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने अनुरोध किया कि सेक्टर-7 में शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनाने पर काम विभाग ने शुरू कर दिया है। करीब 7.32 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक तकनीक से कम्युनिटी सैंटर जिसका काम करने का ठेका शिव दर्शन कंपनी को दिया गया है। आरडब्लयूए के पदाधिकारियों ने विधायक से अनुरोध किया तारीख व समय रखकर सैक्टर में आए और शॉपिंग सैंटर व कम्युनिटी सैंटर का लोकर्पण करें, ताकि रिहायशी सैक्टरवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। ताउ देवीलाल पार्क की चारदीवारी, फव्वारा सिस्टम, टाईल्ज का रिपेयर वर्क्स का भी टैंडर हो चुका है, उसका काम भी शुरू करवाया जाए। इस मौके पर मा. रणधीर सिंह, रामपत नैन, राजेंद्र प्रसाद, बलजीत सिंह, मोहब्बत सिंह, दिनेश घनघस, महावीर सिंह आदि सहित अनेक मौजूद रहे।

एटीपी बनाने का रास्ता भी हो साफ

Whatsapp Channel Join

जिला संयोजक बलजीत सिंह ने कहा कि सैक्टर में विद्युत कालोनी का मसला सुलझाया जाए, ताकि एटीपी बनाने का रास्ता भी साफ हो सके और सैक्टर में हॉस्पिटल के पीछे जो म्यूजियम बनाने का काम भी जल्द शुरू करवाया जाए, जो सैक्टर की शान है। इसलिए अनुरोध है कि इन सभी प्रोजैक्ट को पूरा करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाए, ताकि सैक्टर वासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके।

सैक्टर 7 में मुख्यमंत्री का प्रोग्राम रखवाया जाए

सभी आरडब्लयूए के पदाधिकारियों ने कहा कि सैक्टर 7 की सैक्टर 6 की तरह जीटी रोड सैक्टर 7 से सीधी कनैक्टीविटी दिलाई जाए, जो सीधा रोड सैक्टर 13-17 में मिल सके। सभी पदाधिकारियों ने विधायक से स्पष्ट कहा कि सैक्टर 7 में मुख्यमंत्री का प्रोग्राम रखवाया जाए। जिसमें पूरे प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी जो सैक्टर वैलफेयर एसोसिएशनों के पदाधिकारी शामिल होंगे, ताकि प्रदेश स्तर पर हुडा निवासियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा सके।