समालखा, (अशोक शर्मा) : हथवाला रोड़ नजदीक चन्दन नर्सरी के पास बड़ी कड़ाके की सर्दी में पिछले 15 धंटे के लगभग गन्दे नाले में फंसे गौवंश को गौरक्षकों ने बड़ी सूझबूझ तरीके से सुरक्षित बाहर निकाल कर गौवंश को राहत की सांस दिलाई।
कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था को सूचना मिली कि एक गाय नाली में गिर गई है। गाय लगभग 15 घंटे से नाली में फंसी है। सूचना मिलने के गौरक्षक समिति के प्रधान प्रदीप भापरा अपनी टीम के साथ चंदन नर्सरी के पास पहुंचे, जहां एक नाले में एक गाय बुरी तरह फंसी हुई थी। अगर उसे तुरंत नहीं निकाला जाता तो मर सकती थी। हाइड्रा मशीन वाले एक मित्र की सहायता से रस्सी एवं बांस के माध्यम से गाय को किसी तरह नाले से बाहर निकाला। गौरक्षक संस्था के प्रधान प्रदीप भापरा ने कहा कि कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था के सदस्य निस्वार्थ भाव से गौ रक्षको की सेवा कर रहे हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की, कि गौरक्षकों की सेवा के लिए संस्था का अधिक से अधिक सहयोग करे। इस अवसर पर प्रदीप भापरा, अनीष पावटी, मयंक पावटी, मंदीप भापरा, पीयूष पांचाल, राज कुमार, विपिन, सागर, अंकित आदि मौजूद रहे।