WhatsApp Image 2023 10 13 at 15.48.24 6921b721

डीपीएस पानीपत सिटी का सपना ,स्वच्छ भारत हो अपना ।

पानीपत हरियाणा

(सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के पानीपत जिले के खंड़ समालखा के दिल्ली पब्लिक स्कूल पानीपत सिटी में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतिम दिन एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। सभा का शुभारंभ स्वच्छ भारत विषय पर आधारित समूह गान के माध्यम से किया गया। इसके बाद दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वच्छता से संबंधित कविताओं एवं व्याख्यानों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। प्रार्थना सभा में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने सभी को अपने घर के आसपास, शहर एवं देश को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

सभा के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने सभी प्रतिभागियों के प्रयत्नों की भरपूर सराहना की तथा विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत, सामाजिक एवं देश में स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वच्छ एवम् स्वस्थ बनने पर भी बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने तथा स्वयं स्वच्छता के नियम अपनाने से संबंधित शपथ ग्रहण करवाई गई।

Whatsapp Channel Join