man committed suicide by jumping into a canal

Panipat में पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर व्यक्ति ने नहर में कूदकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष और पत्नी पर लगाए मजबूर करने के आरोप

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

तलाकशुदा पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर दत्ता कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय ऑटो चालक राजीव ने दोपहर 12 बजे नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। राहगीरों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोताखोर को बुलाकर शव को डेढ़ घंटे के बाद दिल्ली पेररल नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने बहन की शिकायत पर आरोपी दिव्यांग पत्नी नेहा, सास आशा, ससुर सतपाल, साले अजय, बिचौलिए गुड्डी और तिलकराज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

बहन राधिका ने बताया कि उसके भाई राजीव की 10 साल पहले भोला चौक की दिव्यांग नेहा के साथ शादी हुई थी। तिलकराज और उसकी पत्नी गुड्डी ने राजीव की शादी कराई थी। आरोप आरोपी पत्नी, सास आशा, ससुर सतपाल, साला अजय और बिचौलियों ने उसे ससुराल में घर जमाई बनकर रहने के लिए मजबूर किया और मारपीट कर उसके रुपए भी छीनने लगे थे। इस संबंध में वह अपने भाई के साथ थाने में शिकायत लेकर कई बार गए, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। राजीव के पास 8 साल का बेटा भी था। इसी के चलते आरोपियों ने नेहा और राजीव का जबरन तलाक भी करा दिया था। नेहा बेटे को लेकर रह रही थी, जब भी राजीव बेटे से मिलने को कहता था तो उसे मना कर देते थे।

Screenshot 1499

वही राधिका ने ससुराल पक्ष पर फाइनेंशली तौर पर भी तंग करने के आरोप लगाए। जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया। मृतक राजीव की बहन राधिका ने बताया जब राजू की पत्नी व ससुराल वालों को उनकी मौत की सूचना दी गई और संस्कार पर बेटे को लाने को कहा तो उन्होंने आने से साफ मना कर दिया। वही राधिका ने बताया कि राजीव की पत्नी नेहा कहीं दूसरी जगह भी शादी करके तलाक ले चुकी है और इस एवरेज में ढाई लाख रुपए भी दूसरी पार्टी से ऐंठ चुकी है। बहन राधिका ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने बहन की शिकायत पर मामला धारा 306 के तहत दर्ज कर लिया है।

Whatsapp Channel Join

वहीं जांच अधिकारी बलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाकर जान दे दी थी जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करती है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा