समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : पानीपत के समालखा कस्बे में पूर्व पार्षद की वर्कशॉप में बीती रात आग लगा दी गई। जिसके कारण गाड़ियों सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद परिवार और पड़ोसी समूह ने समेत मौके पर जाकर आग को बुझाने का प्रयास किया, परंतु आग पर काबू नहीं पा सके। जिसके चलते दमकल की गाड़ियाें सहित टीम ने पहुंचकर काफी परिश्रम कर आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार समालखा से वार्ड नंबर 5 के पूर्व पार्षद बॉबी जांगड़ा ने बताया कि उनकी वर्कशॉप में बीती रात करीब ढाई बजे शरारती तत्वों ने आग लगा दी है। आग में ट्रैक्टर, सेंट्रो कार, बाइक, साइकिलें, जनरेटर सेट, वॉशिंग मशीन, पंखे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान समेत कई वाहन जल गए। जिससे कुल 10 लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। बॉबी जांगड़ा ने बताया कि आग लगने पर उनका पूरा परिवार और पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया। जिसके बावजूद कठिनाईयों के कारण आग बुझाने में समर्थ नहीं रहे और दमकल की गाड़ियां को बुलाना पड़ा।
मौके पर पुलिस को सूचना मिलते ही वे सीसीटीवी कैमरे खंगालने और साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंचीं और शिकायत को लेकर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद ही आग को नियंत्रित किया गया है। हालांकि हादसे में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन माल-वाहन समेत कई सामान जल गए हैं। पुलिस जांच कर रही है और शांति बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठा रही है।