Fire broke out in former councilor's workshop

Panipat : पूर्व पार्षद की वर्कशॉप में लगाई आग, गाड़ियों सहित सामान जलकर राख, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : पानीपत के समालखा कस्बे में पूर्व पार्षद की वर्कशॉप में बीती रात आग लगा दी गई। जिसके कारण गाड़ियों सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद परिवार और पड़ोसी समूह ने समेत मौके पर जाकर आग को बुझाने का प्रयास किया, परंतु आग पर काबू नहीं पा सके। जिसके चलते दमकल की गाड़ियाें सहित टीम ने पहुंचकर काफी परिश्रम कर आग पर काबू पाया।

जानकारी अनुसार समालखा से वार्ड नंबर 5 के पूर्व पार्षद बॉबी जांगड़ा ने बताया कि उनकी वर्कशॉप में बीती रात करीब ढाई बजे शरारती तत्वों ने आग लगा दी है। आग में ट्रैक्टर, सेंट्रो कार, बाइक, साइकिलें, जनरेटर सेट, वॉशिंग मशीन, पंखे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान समेत कई वाहन जल गए। जिससे कुल 10 लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। बॉबी जांगड़ा ने बताया कि आग लगने पर उनका पूरा परिवार और पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया। जिसके बावजूद कठिनाईयों के कारण आग बुझाने में समर्थ नहीं रहे और दमकल की गाड़ियां को बुलाना पड़ा।

whatsapp image 2024 01 31 at 122116 pm 1706687959

मौके पर पुलिस को सूचना मिलते ही वे सीसीटीवी कैमरे खंगालने और साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंचीं और शिकायत को लेकर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद ही आग को नियंत्रित किया गया है। हालांकि हादसे में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन माल-वाहन समेत कई सामान जल गए हैं। पुलिस जांच कर रही है और शांति बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *