Panipat: गुलाम नबी आजाद

Panipat: गुलाम नबी आजाद ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, बोले-कांग्रेस छोड़ने के बावजूद विचारधारा से नहीं करेंगे समझौता

हरियाणा पानीपत

Panipat में महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर पहुंचे जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने न सिर्फ राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कुछ तीखे बयान दिए।

गुलाम नबी आजाद ने कहा, “जब विपक्ष कमजोर हो जाता है तो सत्ता पक्ष अपने आप मजबूत हो जाता है।” इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस में दोबारा शामिल होने के सवाल पर स्पष्ट किया कि उन्होंने पार्टी छोड़ी है, लेकिन उनकी विचारधारा हमेशा उनके साथ रहेगी।

महात्मा गांधी की विचारधारा को जिंदा रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “जब तक गांधीजी की विचारधारा जिंदा रहेगी, गांधीजी भी जिंदा रहेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि गांधी जी ने देश को आज़ादी प्रेम और अहिंसा से दिलवाई, और यही कारण है कि आज भी कई देशों में गांधी जी की विचारधारा को अपनाया जा रहा है।

कुंभ मेले में हुई भगदड़ में हुई मौतों पर भी उन्होंने अफसोस जताया और कहा, “ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन पिछले मेलों में भी इसी तरह की घटनाएं हुई हैं।”

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद किसी अन्य पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कहा, “मैं किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा, बस अल्लाह से उम्मीद करता हूं कि गलतियां और कमजोरियां ठीक हों।”

आजाद के इन बयानों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, जहां उन्होंने न केवल कांग्रेस को निशाने पर लिया, बल्कि खुद को एक स्वतंत्र विचारक के रूप में प्रस्तुत किया।

अन्य खबरें