हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में दिवाली वाली दोपहर एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा लिया। युवती का शव फंदे पर लटका देख परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। परिजनों ने उसे जांचा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा गया। 13 नवंबर को परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
कनाडा जाने की कर रही थी तैयारी
सुरजीत सिंह ने बताया कि वह मतलौडा का रहने वाला है। उसके ताऊ की बेटी रितु (23) थी। जोकि आइलेट्स (इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम) कर रही थी। वह कनाडा अपने विवाहित भाई के पास जाने की तैयारी कर रही थी। सुरजीत ने बताया कि रितु ने किन हलातों के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या की है, इसके बाद किसी भी परिजन को कुछ नहीं पता था। वो किस बात से परेशान थी, इसकी किसी को कभी भनक नहीं लगी। आखिर उसने इस तरह का बड़ा कदम क्यों उठाया, ये सवाल हर किसी के मन में है।