WhatsApp Image 2023 10 13 at 15.46.55 2e6f2948

LNT Educational College में किया गया Road Safety कविज व Right to Vote Program का आयोजन

पानीपत हरियाणा

(सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के पानीपत में खड़ समालखा के मच्छरौली गांव के शिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को रोड सेफ्टी कविज तथा इलैक्शन क्लब के अंतर्गत राईट टू वोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोड सेफ्टी कविज में महाविद्यालय के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ लोकेश कुमार, कोरडीनेटर डॉ पूनम ने बच्चों को रोड सेफ्टी के नियमों की जानकारी दी। साथ में इलैक्ट्रोड लिट्रेसी क्लब के कोरडिनेटर डॉ राजेश भारद्वाज ओर वाईस प्रंसीपल डॉ बलजीत सिंह के नेतृत्व में राईट टू वोट रैली का आयोजन किया गया। बच्चों ने जागो और जगाओ,पहले वोट बनवाओ के नारे का उद्‌घोष किया।दोनों कार्यक्रमों के अन्त में,रोड़ सेफ्टी कविज के प्रतिभागियों का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें नरेश कुमार,बीएड प्रथम वर्ष के छात्र ने प्रथम, बीपीएड प्रथम के छात्र आशीष ने द्वितीय,तथा बीईडीआई के छात्र निखिल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कालेज की चेयरमैन मिनाक्षी गुप्ता ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं साथ ही साथ, मैनेजर राकेश धीमान ने भी बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापक सोनिया बंसल,डॉ दर्शन धीमान,प्रदीप, सत्यनारायण,कमल तथा अन्य साथी मौजूद थे।