हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड नेशनल हाईवे पर न्यू बस स्टैंड में हरियाणा रोडवेज बस से कंडक्टर का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। उस बैग में करीब 50 हजार रुपए की टिकट के साथ-साथ जरूरी दस्तावेज भी थे। परिचालक द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है और पुलिस द्वारा जांच शुरू की जा चुकी है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बस से सवारी चढ़ाने के लिए कंडक्टर बस के बाहर था।
जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में परिचालक मैनपाल ने बताया कि वह अधमी गांव का रहने वाला है और उसका काम हरियाणा रोडवेज की पानीपत में परिचालक के रूप में है। उसकी ड्यूटी 27 नवंबर को पानीपत से अधमी (बापौली) जाने वाले मार्ग के लिए थी। उसका बैग बस के ड्राइवर सीट के पास बोनट पर रखा था।
बस लेने से पहले वह और चालक जसविंद्र सवारियों को चढ़ाने लगे। बाद में बस में चढ़ने पर उन्होंने अपना बैग चेक किया तो पाया कि बोनट पर रखा बैग गायब था। उन्होंने आस-पास के लोगों से पूछा, लेकिन बैग का कोई पता नहीं चला। कंडक्टर के मुताबिक उस बैग में उनका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर लाइसेंस और करीब 50 हजार रुपए की टिकट थीं। उनका कहना है कि बस से कोई अनजान व्यक्ति उनके बैग को चोरी कर ले गया है।

