Panipat आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा की सियासी जमीन पर अपनी जड़ें जमाने की तैयारी पूरी कर ली है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने पानीपत में प्रेस वार्ता कर साफ कर दिया कि AAP आगामी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका चुनावों में अपने सिंबल पर अकेले मैदान में उतरेगी। उनका दावा है कि पार्टी इन चुनावों में चौंकाने वाले नतीजे लेकर आएगी।

पानीपत बना AAP की रणनीति का सेंटर
हरियाणा में बाकी नगर निगम चुनावों के बाद सबसे आखिर में पानीपत का चुनाव होना है, जिसका फायदा उठाने की रणनीति AAP ने बना ली है। गुप्ता ने कहा कि पार्टी को यहां ज्यादा वक्त मिल गया है और वह इस दौरान भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम करेगी। उन्होंने पानीपत की खस्ताहाल सड़कों और सरकारी दफ्तरों में बढ़ते रिश्वतखोरी के मामलों को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है।
BJP-कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा हमला
प्रेस वार्ता में गुप्ता ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जेल जाने से डरते हैं, जबकि AAP के नेता कभी भी डरते नहीं। यही कारण है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने से भाग गई। उनका आरोप है कि कांग्रेस खुद ही गुटबाजी से ग्रस्त है और राहुल गांधी की बात को उनके ही नेताओं ने अनसुना कर दिया, जिसका नुकसान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और AAP दोनों को हुआ।
दिल्ली चुनाव में BJP की साजिश का आरोप
दिल्ली चुनावों पर बोलते हुए गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने AAP को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन फिर भी अरविंद केजरीवाल को नहीं हरा पाई तो नई दिल्ली विधानसभा में 14,000 वोट कटवाकर चुनाव प्रभावित करने की साजिश रची गई।
पानीपत में टिकट को लेकर BJP में घमासान?
पानीपत से बीजेपी प्रत्याशी के चयन पर भी सुशील गुप्ता ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि पानीपत के लोग कह रहे हैं कि सीएम सैनी ने यहां रिश्तेदारों को टिकट बांटी है, जबकि सीट जनरल कैटेगरी की थी।