हरियाणा के पानीपत शहर से एक 16 साल की किशोरी को पड़ोस में रहने वाला शादीशुदा व्यक्ति बहला-फुसला कर भगा ले गया। लड़की के पिता के मुताबिक आरोपी अवैध कामों में संलिप्त है। वह उसकी बेटी को बेच देगा। वहीं, आरोपी के साथियों ने शिकायत देने पर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। मामले के बारे में पुलिस को अवगत करवाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में एक पिता ने बताया कि वह सेक्टर 29 का रहने वाला है। उसके पड़ोस में में दीपक निवासी गांव धुराना तहसील गोहाना (सोनीपत) भी रहता था। पिता ने बताया कि उसकी साढ़े 16 वर्षीय बेटी 29 सितंबर की शाम करीब 4 बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। उसकी हर जगह पर तलाश की गई, लेकिन उसका कोई भेद नहीं लगा। जांच-पड़ताल के दौरान पता लगा कि जब से उसकी बेटी लापता हुई है, तब से पड़ोसी दीपक भी गायब है। दीपक उसकी बेटी को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा ले गया।
आरोपी के साथियों ने दी जान से मारने की धमकी
लड़की के पिता ने बताया कि आरोपी दीपक पहले से ही अवैध कामों में संलिप्त है। उसे खतरा है कि दीपक ने उसकी बेटी को कहीं किसी को बेच न दिया हो। उसके साथ कोई भी अनहोनी घटना घटित कर सकता है। इतना ही नहीं, दीपक के कुछ साथियों ने उसे व उसके परिवार को धमकी दी है कि अगर दीपक के खिलाफ थाने में शिकायत दी तो वे परिवार को जान से मार देंगे। लड़की के पिता ने कहा कि उसे पता लगा है कि दीपक पहले से ही शादीशुदा है। जिसने उसकी बेटी को जबरदस्ती बंधक बनाकर रखा हुआ है।