IMG 20250126 WA0007

Panipat: तेज रफ्तार ट्रॉले ने बरपाया कहर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

हरियाणा पानीपत

Panipat हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रॉले ने बड़ा हादसा कर दिया। ट्रॉले ने पीछे से दो बाइकों को टक्कर मार दी, इसके बाद एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से भी भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसके नीचे तीन लोग दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित परिवार की शिकायत के अनुसार, गांव रामड़ा के फरमान अपने ताऊ के बेटे रहमान (30) के साथ बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के कैराना जा रहे थे। दूसरी बाइक पर मुसारिक (29), निवासी बराला कुकरहेड़ी, जिला शामली, उत्तर प्रदेश जा रहे थे। इसी दौरान पानीपत की ओर से तेज रफ्तार ट्रॉले ने मुसारिक की बाइक को टक्कर मारी और फिर दूसरी बाइक व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी टक्कर मार दी।

मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे में ट्रॉली के नीचे दबे रहमान, मुसारिक और वाजिद (निवासी शामली) को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। गंभीर रूप से घायल तीनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां रहमान और मुसारिक को मृत घोषित कर दिया गया। वाजिद की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।

Whatsapp Channel Join

आरोपी मौके से फरार
हादसे के बाद ट्रॉले का चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉले को कब्जे में ले लिया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजे।

मृतक थे एक ही गांव के दोस्त
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले रहमान और मुसारिक एक ही गांव के रहने वाले थे। उनके परिवारों में मातम का माहौल है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

अन्य खबरें