Hind Mazdoor Sabha resolved the ongoing dispute

Panipat : मजदूरों व कोठी मालिक के बीच चल रहे विवाद को हिंद मजदूर सभा ने सुलझाया, काम रोकने से दोनों का नुकसान

पानीपत हरियाणा

पानीपत शहर में मजदूरों व सेक्टर18 कोठी मलिक के बीच विवाद को हिन्द मजदूर सभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा ने बैठकर सुलझाने का काम किया और आपसी तालमेल से काम करने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से मजदूरों व मालिको में इस बात को लेकर तनातनी बनी हुई थी कि कोठी मालिक के काम पसंद ना आने पर मजदूर पर हाथ उठा दिया। जिससे गुस्सा होकर कोठी में काम कर रहे सभी मजदूरों ने काम रोक इकट्ठा होकर काम न करने का ऐलान कर दिया। साथ ही थाना 13-17 में मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की। जिससे मजदूरों व मालिक दोनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई।

मामले को देखते हुए कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि न मजदूर बिना काम किए खा सकता है, न ही मालिक का काम बंद करके कोई फायदा होने वाला है। जिसको लेकर उन्होंने कोठी मलिक वह मजदूरों की बैठक बुलाई और उनका आपसी विवाद सुलझवाया। इस मौके पर मालिक अंकुश बब्बर, राजू गिरी, रवि, एडवोकेट वैभव शर्मा आदि सहित अनेक मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join