Huge fire broke out in handloom factory

Panipat : हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियां देर से पहुंचने पर श्रमिकों ने बुझाने का किया प्रयास

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत के रिसालू रोड पर स्थित एक हैंडलूम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से पहुंचीं। श्रमिकों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें ही काम करना पड़ा। फैक्ट्री में जब आग लगी, तब वहां लगभग 50 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे। घटना के बाद मजदूरों ने तत्काल भागकर अपनी जानें बचाई।

वहीं श्रमिक माल को बचाने के लिए दूसरी जगह ले गए। डीसी को कॉल कर बुलाया गया, लेकिन दमकल की टीम की देरी रही। जब दमकल पहुंची, तो उसके पास आवश्यक संसाधन नहीं थे। इसके बाद मौके पर 8 गाड़ियां पहुंचीं। सबसे पहले अधूरे संसाधनों के साथ दमकल कर्मी पहुंचे और बाद में पूरी टीम आई और आग पर काबू पाने में मदद की।

7ac0ed28 55a0 4045 9dd9 d22c53c1e8a5

फैक्ट्री मालिकों के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट था। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए सरकारी मदद नहीं मिल रही। उन्हें लगता है कि छोटी फैक्ट्री चलाने में भी बहुत पैसा खर्च होता है।

Whatsapp Channel Join