4309ab19 3d31 486e b4ff 3358a90da0d51736068003510 1736070070

Panipat में करोड़ो रुपये की ठगी, सहकारी समिति के एजेंटों पर FIR, ऐसे की धांधली

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी के अधिकारियों और एजेंटों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। निवेशकों द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद, सोसाइटी के सीएमडी और अन्य प्रदेश स्तर के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अब तक पुलिस ने तीन मामलों में केस दर्ज किया है, जबकि आर्थिक अपराध शाखा में करीब 120 शिकायतें आ चुकी हैं। 3 दिसंबर 2024 से सोसाइटी ने लेन-देन बंद कर दिया और अपने एप व सॉफ्टवेयर भी हटा दिए, जिसके बाद निवेशकों में गुस्सा फूट पड़ा।

महिला से 1.68 लाख की ठगी
सुषमा ने सोसाइटी में आरडी शुरू की थी, लेकिन अब न तो उसका पैसा वापस मिल रहा है और न ही कोई जवाब मिल रहा है। सोसाइटी के मैनेजर ने बार-बार तारीखें दीं, लेकिन अब उसका फोन भी स्विच ऑफ हो चुका है।

Whatsapp Channel Join

केस 2: महिला से 5 लाख की ठगी
गांव शाहपुर की सरोज और उनके पति कर्मपाल के साथ सोसाइटी के अधिकारियों ने झांसा देकर 5 लाख रुपए ले लिए। उन्हें आरडी और एफडी के नाम पर झांसा दिया गया, लेकिन न पैसा वापस आया, न कोई प्रॉफिट मिला।

केस 3: पति-पत्नी से ठगे 5.68 लाख
सोहन सिंह और उनकी पत्नी ने सोसाइटी में निवेश किया था, लेकिन जैसे ही उनका निवेश पूरा हुआ, ठगों ने ना तो पैसा लौटाया और ना ही कोई स्पष्ट जवाब दिया। उन्होंने 5.68 लाख रुपए का निवेश किया था, जिसे सोसाइटी ने हड़प लिया।

अन्य खबरें