panipat-khet me baithe yuvak ka apharan shraab ke theke per le jakar ki maarpeet vapis khet me faink kar hue frar

Panipat : खेत में बैठे युवक का अपहरण, शराब के ठेके पर ले जाकर की मारपीट, वापिस खेत में फेंक कर हुए फरार

पानीपत हरियाणा

शहर के इसराना उपमंडल में खेत में बैठे एक युवक का कार सवार अपहरण करने का मामला सामने आया है। जिसमें युवक को अपहरण के बाद शराब के ठेके पर ले जाया गया और ठेके पर बांधकर मारपीट करने के बाद उसी जगह पर वापिस छोड़ दिया गया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने युवक को देखा और परिजनों को मामले की जानकारी दी। साथ ही पीड़ित को घर पर लेकर पहुंचा। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सफेद रंग की कार में पहुंचे युवक
पुलिस को दी शिकायत में गांव कालखा निवासी अंकुश उर्फ मुन्ना ने बताया कि 8 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे वह गांव के शराब के ठेके पर शराब लेने गया था, जहां पहुंचने के बाद उसने अपने दोस्त विनीत से फोन पर सेल्समैन की बात करवाई। जिसके बाद वह अपने खेत में चला गया। कुछ देर के बाद मंगल के खेत में रवि निवासी गांव कालखा, विनीत जागलान, बबलू वहां एक सफेद स्विफ्ट कार में आए और उसके पास आकर उतर गए और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। साथ ही उसे गाड़ी में डालकर ठेके पर ले गए। वहां उसके हाथ-पैर बांधकर मारपीट की।

डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर भी नहीं की कोई कार्रवाई
मामले की जानकारी विनीत ने डायल 112 पर कॉल की। जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आरोपियों ने उसके हाथ-पैर फिर से बांधे और फिर मारपीट की। मारपीट करने के बाद आरोपी उसे गांव के अड्‌डे के पास एक नलकूप के पास फेंक कर फरार हो गए। कुछ देर बाद वह रविंद्र का लड़का आया, जो कि उसे घर तक ले गया। अंकुश का कहना है कि ये साजिश बलविंद्र और रवि ने रची थी। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे गए।

Whatsapp Channel Join