Panipat refinery

Panipat : रिफाइनरी में बड़ा हादसा, फ्लैश फायर होने से 2 टैक्नीशियन की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत में रिफाइनरी वीरवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के नेफ्था क्रेकर प्लांट की ईआरयू फ्लैश फायर होने पर दो टैक्नीशियन की मौत हो गई। इस फ्लैश फायर की चपेट में 5 कर्मचारी आए जिनमें से दो की मौत हो गई। हादसे की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पांचों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दो कर्मचारियों की मौत हो गई अन्य तीन का इलाज चल रहा है। दोनों कर्मचारियों के शव का पंचनामा भरवा कर अस्पताल के शवगृह  में रखवा दिया गया है। रिफाइनरी प्रबंधक ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है। शिकायत और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वेसेल फ्लैश फायर होने से हुआ हादसा

Whatsapp Channel Join

मिली जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर बाद तीन बजे का बताया जा रहा है। रिफाइनरी के कर्मचारी मैसर्स सीआर-3 इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक विशेष अनुबंधित एजेंसी है। यह कंपनी पानीपत नैफ्था क्रेकर प्लांट के ईआरयू में उत्प्रेरक की लेंडिग और अनलेंडिग का काम कर रही थी। इस दौरान वेसेल में फ्लैश फायर हो गई।

जिसमें सीआर-3 के कार्यरत दो कर्मचारी तकनीशियन जसंविंदर सिंह और राहुल मसीह घायल हो गए। दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। इनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन अन्य कर्मचारी प्रनेश, यशविंदर मसीहा और नितेश घायल हो गए। घयाल व्यक्तियों का फर्स्ट एड पीएनसी में इलाज चल रहा है।

रिफाइनरी के प्रबंधक ने हर संभव सहायता का दिया भरोसा

पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के अधिकारियों ने इस घटना पर शोक जताया है और इंडियन ऑयल शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। रिफाइनरी के घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के सभी संयंत्र सामान्य रूप से संचालित हैं। रिफाइनरी के घटना के कारणों की पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।