सनौली रोड व्यापार एसोशिएशन द्वारा बैठक का आयोजन प्रधान विनोद जैन के शोरूम पर किया गया। जिसमें चांदनी बाग थाने एसएचओ कर्मवीर सिंह व नरेश कुमार ने व्यापारियों के साथ बैठक में जमकर चर्चा की।
इस अवसर पर एसएचओ कर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी मिलकर चौकीदार व सभी साथी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। वहीं प्रधान विनोद जैन ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए पुलिस गश्त रात के समय बढ़ाई जाए, ताकि चोरी आदि घटनाएं घटित न हो सके। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था की भी उचित व्यवस्था करवाई जाए, जिससे वाहन चालकों सहित दुकानदारों को भी जाम की समस्या से राहत मिल सकेगी।

जिस पर एसएचओ ने कहा किसी भी समय, कहीं पर भी हमारी जरूरत हो, तो हमें सूचना दें, हम आपके साथ है। इस मौके पर सुभाष बंसल, सत्यनारायण जैन, गोपाल बंसल, ललित बंसल, अशोक बंसल, रामेहर जैन, राज बंसल, अनिल जैन, मोहित बंसल, भूषण खुराना, सचिन जैन, मनोहर लाल अनेजा, सोनू जैन आदि सहित कई दुकानदार मौजूद रहे।