arrest

Panipat : युवक की हत्या करने मामले में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, police ने कोर्ट पेश कर भेजा बाल सुधार गृह Madhuban

करनाल पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

सीआईए थ्री पुलिस टीम ने जौरासी रोड पर गणेश कॉलोनी में बागवाला मोहल्ला निवासी रविंद्र उर्फ बिल्लू (20) की हत्या मामले में आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नाबालिग के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया। मामलें में पहले पकड़े जा चुके 7 आरोपी मोहित निवासी महावटी, राहुल व रोहित निवासी डांग खुर्द, मोहित व हरिश निवासी बलियाली व नवीन निवासी सांगवान भिवानी, रोहित उर्फ मंगू निवासी नैना ततारपुर हाल कुमासपुर सोनीपत से वारदात में प्रयुक्त ईट बरामद कर रिमांड आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है।

images

समालखा चौकी इंचार्ज एएसआई वीरेंद्र ने बताया कि समालखा चौकी में धर्मबीर पुत्र रामकुमार निवासी बागवाला मोहल्ला समालखा ने शिकायत देकर बताया था कि उसका छोटा लड़का रविंद्र उर्फ बिल्लु 20 उसके साथ सब्जी की रेहड़ी पर काम करता है। बेटे से बाग वाला मोहल्ला निवासी मोना, चुलकाना निवासी शिवम उर्फ शुभम, गणेश कालोनी निवासी दिपांशु व भिवानी निवासी मोहित रंजिश रखते थे। पहले भी कई बार रहेड़ी पर आकर धमकी देकर गए थे। 9 फरवरी को रविंद्र को मोना घर से बुलाकर ले गया था।

Whatsapp Channel Join

Minor accused arrested in the case of murder of a youth - 3

सीसीटीवी फुटेज में कैद मिली वारदात

देर रात उन्हें सूचना मिली रविंद्र की जोरासी रोड पर गणेश कालोनी में चोट मारकर हत्या कर दी गई है। वह मौके पर गया तो मौना की बाइक टूटी पड़ी थी। आसपास लगे सीसीटीवी केमरा चैक किए तो दिपांशु उर्फ काला के मकान में शिवम उर्फ शुभम, मोहित व इनका दोस्त, मंगू, वंशु व तीन अन्य लड़के रात के समय रूके थे। उनके साथ रीतू व संतोष उर्फ बबली भी साथ में पाए गए है। सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद मिली। आरोपियों ने तेजधार हथियार व लाठी डंडो से वार कर उसके बेटे रविंद्र उर्फ बिल्लू की हत्या की है। शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

1200 675 18606064 thumbnail 16x9 op