हरियाणा के पानीपत शहर में एक बार फिर से ममता शर्मशार हुई है। मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर में एक नवजात बच्ची लावारिस हालात में पड़ी हुई मिली। इस नवजात बच्नची को नवरात्र के 5वें दिन मंदिर में छोड़ी गई थी। जहां इस बच्ची की रोने की आवाज सुनकर एक स्थानीय महिला ने उसे देखा। महिला मंदिर में दर्शन करने आई थी। इसके बाद उसने बच्ची को दूध पिलाया और मामले की सूचना मंदिर के प्रधान को दी गई। प्रधान ने मामले के बारे में पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने प्रधान की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शारदीय नवरात्रों में यहां छोड़ी बच्ची गर्म कपड़ों में लिपटी हुई थी। उसके माथे पर लाल सिंदूर का टीका लगा हुआ था। इतना ही नहीं, बच्ची के सिर पर कन्या पूजन वाली चुनरी भी रखी हुई थी। 3 किलो वजन की बच्ची स्वस्थ है। पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल के न्यू बॉर्न केयर सेंटर में भर्ती कराया। बच्ची का जन्म 1-2 दिन पहले होने का अनुमान है।
2 दिन पहले ही जन्मी है बच्ची
पुलिस को दी शिकायत में तरूण गांधी ने बताया कि वह मॉडल टाउन का रहने वाला है। हाल में वह मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर में रहता है। वह मंदिर का प्रधान भी है। गुरुवार रात वह श्याम मंदिर में आयोजित रामलीला में सेवा कर रहा था। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि हनुमान मंदिर में कोई अज्ञात व्यक्ति करीब 2 दिन की बच्ची को लावारिस छोड़कर गया है। सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचा। वहां से बच्ची को उठाया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

