Municipal Corporation gave farewell party to the councilors on completion of their 5 year term

Panipat : नगर निगम ने पार्षदों का 5 साल का कार्यकाल खत्म होने पर दी विदाई पार्टी

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत नगर निगम को नई इमारत मिल गई है। जीटी रोड पर गोहाना मोड़ के सामने एग्रो मॉल भवन को नगर निगम के लिए तैयार किया गया है। हालांकि, इस भवन में बीते 2 महीने पहले निगम शिफ्ट हो जाना था, लेकिन किसी कारण से यह नहीं हुआ। अब शहर के पार्षदों का 5 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसके चलते सभी पार्षदों के लिए नगर निगम ने एक विदाई पार्टी आयोजित की है। यह पार्टी नए भवन, एग्रो मॉल, में हो रही है।

15 अगस्त को नगर निगम कमिश्नर राहुल नरवाल ने इस मौके पर ध्वजारोहण किया और उन्होंने वादा किया कि वह नगर हाउस को जल्दी से इस मॉल में शिफ्ट करेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मौजूदा पार्षदों ने वहां एक विदाई पार्टी का आयोजन करने का वादा किया है। आज पार्टी के बाद उन्होंने अपने वादे को पूरा करने का भी ऐलान किया। इस रूप में नगर निगम को नया भवन मिला है।

इस भवन का मालिक एग्रो मॉल मार्केट कमेटी है, जिसे सीएम ने खुद देखा है। इसमें नगर निगम के दोनों कार्यालयों को शिफ्ट करने का प्लान दो साल पहले तय हुआ था। मार्केटिंग कमेटी ने एग्रो मॉल के निर्माण के लिए करीब 72 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसमें से नगर निगम को लगभग 7.2 करोड़ रुपए और बाकी 90 प्रतिशत राज्य सरकार को देने का निर्णय था। इस मुद्दे पर दो सालों से कोई कदम नहीं उठाया गया था, जिस पर रविंद्र भाटिया ने सीएम के साथ हुई बैठक में प्रस्ताव रखा। इसके बाद प्रस्ताव मंजूर हुआ और नगर निगम की तरफ से इस पर आखिरी मुहर लगी।

Whatsapp Channel Join