woman consumed

Panipat : भांजे की हरकत बनी जानलेवा, धमकियों से तंग आकर महिला ने खाया जहर, मौत

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले के इसराना उपमंडल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तीन बच्चों की मां मोनिका देवी (35) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह कदम उसने लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर उठाया।

मामला तब शुरू हुआ जब मोनिका के भांजे ने घर से आभूषण चुराकर अपने दोस्तों को बेच दिया। मोनिका ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह भेज दिया।

धमकियों से बढ़ा तनाव
शिकायत के बाद भांजे के दोस्तों के परिजन मोनिका पर लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। महेंद्र, जो कि मोनिका का नंदोई है, ने बताया कि धमकियों से तंग आकर मोनिका ने जहरीली दवाइयां खा लीं। हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत निजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बिखर गया परिवार
मोनिका की मौत से तीन मासूम बच्चे अनाथ हो गए। एक बच्चा पांचवीं में, दूसरा छठी कक्षा में और तीसरा आठवीं कक्षा में पढ़ता है। महेंद्र ने बताया कि मोनिका ने अपनी बहन सुरेश और जीजा नरेश के निधन के बाद उनके बच्चों की भी देखभाल का जिम्मा संभाला हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अन्य खबरें