हरियाणा के Panipat शहर की विवर्स कॉलोनी में एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में चोरी हो गई है। चोर दरवाजे से नहीं बल्कि छत से तीसरी मंजिल के रास्ते दुकान के अंदर घुसे। इस चोरी में 1.35 लाख कैश समेत महंगे उपकरण चोरी हो गए हैं। चोरी की शिकाय पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रोहतास कुमार ने चांदनीबाग थाना पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह विवर्स कॉलोनी में रहते हैं और महालक्ष्मी ट्रेडर्स नामक दुकान पर काम करते हैं। 31 मार्च को उन्होंने अपने सहयोगी के साथ दुकान में हिसाब-किताब करके दुकान को बंद कर दिया था। उस समय दुकान में 1 लाख 35 हजार 780 रुपये थे। 1 अप्रैल की सुबह 10 बजे दुकान खोली तो पता चला कि दराज से पैसे गायब हो गए हैं। दरवाजे की जगह तीसरी मंजिल की खिड़की तोड़ी गई थी और चोर भीतर घुस गए थे। चोरों ने दुकान से पैसे समेत महंगा सामान भी चोरी किया था।
