panipat

Panipat : डॉक्टरों की हड़ताल के बीच जूझ रही 11 साल के मासूम की जिंदगी!

पानीपत

Panipat के अंसल सिटी स्थित के आर मंगलम स्कूल में रह रहे एक प्रवासी मजदूर के 11 साल के बेटे कृष्णा को सुबह सांप ने काट लिया। लड़के के कंधे पर जब जलन हुई तो उसने अपने परिवार को बोला कि मुझे कुछ काट गया है, परिवार ने देखा तो वहां पर सांप मौजूद था। परिजन तुरंत उसे शहर के सिविल अस्पताल में लेकर गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।

परिजनों का कहना है कि डॉक्टर मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। जिसके चलते उनके बेटे को ठीक से इलाज नहीं मिल पा रहा है। वहीं उनका कहना है कि के आर मंगलम स्कूल की तरफ बच्चे का हाल देखने अस्पताल में कोई नहीं पहुंचा। बच्चे के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीएमओ जयंत आहूजा ने स्वयं बच्चों की हालत नाजुक देख मोर्चा संभाल लिया। बच्चे की हालत को देखते हुए वेटिंलेटर पर रखा गया है और उसे ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। लेकिन हर समय उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। प्रवासी परिवार का कहना है कि हम क्या करें हमें समझ में नहीं आ रहा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें