(Samalkha से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथवाला में 12वीं कक्षा में 53 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 15 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। 15 में से 14 लड़कियों ने और एक लड़के ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। इसी खुशी में बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए गांव की सरपंच बेटी प्राची, ब्लॉक समिति मेंबर सोनिया, भाजपा नेता रामदिया त्यागी व अनिल त्यागी और स्कूल वॉइस प्रिंसिपल राजेंद्र रोहिल्ला व स्कूल के सभी शिक्षक स्टाफ ने बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल में अध्यापकों और घर पर अभिभावकों को मिठाई खिला खुशी जाहिर की।

मेरिट लेने वाले बच्चों में मानसी पुत्री संजय ने 440/500 अंक लेकर प्रथम स्थान, रितु पुत्री बाबू राम ने433/500 अंक लेकर दूसरा तथा तनु पुत्री रामकरण ने 424/500 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सरपंच प्राची ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि स्कूल की 14 लड़कियो ने मैरिट में स्थान हासिल किया।