बर्फ तोड़ने वाला सुआं घोपकर 17 वर्षीय युवक की बड़ी बेरहमी से की हत्या

पानीपत बड़ी ख़बर

गोहाना में आपसी कहासुनी की रंजीश के चलते 12वीं कक्षा में पढ़ रहे किशोर की बर्फ तोड़ने वाला सुआं घोप कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवा दिया है। मृतक किशोर गोहाना की बाल्मीकि बस्ती में अपने मामा के घर पर रहता था। तीन युवक मोमोज खिलाने का बहाना बनाकर साथ लेकर गए थे, जिसके बाद उन्होंने किशोर की हत्या को अंजाम दिया।

परिजनों ने क्या कहा

मृतक किशोर गोहाना की बाल्मीकि बस्ती में अपने मामा के घर पर रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले तीन युवकों के साथ उनके बेटे का झगड़ा हुआ था। इसके बाद आज तीनों युवक मोमोज खिलाने का बहाना बनाकर साथ लेकर गए थे।

Whatsapp Channel Join

तीनों ने मिलकर सुआं घोपकर उनके बेटे को घायल कर दिया। इलाज के दौरान खानपुर मेडिकल कॉलेज में किशोर ने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।