Samalkha से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : जीवन विकास सेवा समिति के तत्वाधान में हर माह की तीन तारीख को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर(Eye Checkup Camp) स्थानीय नर्सिंग सदन, गुलाटी रोड, समालखा में लगाया गया।अर्पणा अस्पताल, मधुबन से करनाल से डा० संतोष सिंह ने अपनी टीम के साथ नेत्रों की जांच की।
समालखा व इसके आस-पास के अनेको गांवो के 140 मरीजों ने नेत्रों की जांच इस भीषण गर्मी में भी करवाई। जिसमें 10 मोतियाबिंद मरीज पाए गए। इन मरीजों को ऑपरेशन हेतु मधुबन ले जाया गया। मरीजों की जांच के दौरान उन्हें फ्री में दवाईयां भी दी गई। प्रधान इंदिरा खुराना ने बताया कि इस तरह के कैंप हर माह की तीन तारीख को आयोजित किए जाते है। जिससे लोगों को घर के पास समय पर इलाज उपलब्ध कराया जाता है।

कई बार लोग दिक्कत होने के बावजूद डॉक्टर के पास नहीं जाते है। ऐसे में उनकी बीमारी बढ़ जाती है। इस तरह के कैंप में लोग जांच कराने आते हैं, जहां पर जांच में गंभीर मरीजों का इलाज भी कराया जाता है, ताकि उनकी आंखों को बचाया जा सके। जांच शिविर में रविप्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, रमेश फौजी, प्रभात चावला, इंद्र कुमार, प्रधान इंदिरा खुराना, पारस तनेजा, नीरू तनेजा ने अपनी सेवाएं देकर शिविर को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाया।
