Haryana News : (समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी नीलम कुंडू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु और समय की मांग के अनुसार अपने शिक्षण कार्य में नवाचार अपनाते हुए बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना सभी अध्यापकों का मौलिक कर्तव्य है।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नीलम कुंडू और खंड परियोजना संयोजक अनीता गर्ग ने राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समालखा में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के दूसरे बैच के 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग पंचकूला की तरफ से आए पर्यवेक्षक मोक्षित ने उपस्थित अध्यापकों को कहा कि सभी अध्यापक अपने कक्षा कक्ष में नवाचारों का प्रयोग करें। प्रशिक्षण के दौरान सीखें गए सभी बिंदुओं को अपने कक्षा-कक्ष में लागू करें, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त किया जा सके।

उन्होंने कहा कि एफएलएन में बच्चों को मूलभूत साक्षरता व गणितीय समझ का ज्ञान करवाना आवश्यक है। इस दौरान प्रशिक्षक बबीता रानी, हरीश सोहेल, रेनू बेनीवाल और संतोष ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर अध्यापक अपने बच्चों को खुशनुमा माहौल में पढ़ाई करवाएं तथा प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करें। निपुण भारत के तहत बुनियादी साक्षरता और गणित की समझ का लक्ष्य जो केंद्र सरकार द्वारा 2026-27 तक का प्राप्त करने का है। वहीं हरियाणा सरकार इसे 2025-26 तक प्राप्त करने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर बीआरपी प्रवीन मुवाल ने सभी केआरपी के समक्ष और उपस्थित अध्यापक साथियों की समस्याओं के समाधान बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर खंड संयोजक सोनिया, मोनिका, दीपक (जेबीटी) केआरपी, सुमित कुमार, राकेश, प्रदीप, राजेश, सुनीता, बलदेव, सीमा, बृजमोहन, रजनीश, संगीता, आशीष, प्रवेश सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।