missing

Panipat में 4 नाबालिग सहेलियां एक साथ गायब, घर से सलाह करके निकली

पानीपत

Panipat की एक कॉलोनी से चार नाबालिग सहेलियां लापता हो गई। चारों सहेलियां घर से सलाह करके निकली थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर चारों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पानीपत की एक कॉलोनी से चार नाबालिग सहेलियां सलाह करके अपने-अपने घर से एक साथ निकली थी और चारों की चारों लापता हो गई। बताया जा रहा है कि दो लड़कियों की उम्र 15 साल की है। जब कि दो 14-14 साल की जुड़वा बहने है।

दोपहर को निकली थी घर से

चारों लड़कियों के परिजनों ने जब देखा कि उनकी लड़की काफी देर से घर पर नहीं है तो उन्होंने आस-पड़ोस में जाकर पूछा। एक लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत के दौरान बताया कि 21 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे उनकी 15 वर्षीय बेटी गायब हो गई है। जिसकी उसने अपने तौर पर तलाश शुरू की।

Whatsapp Channel Join

बाद में पता चला कि पड़ोस की रहने वाली एक 15 साल की एक और लड़की गायब है। तलाश के दौरान पड़ोस में रहने वाली दो जुड़वा बहनों के गायब होने की भी बात पता चली कि दो जुड़वा बहने भी गायब है।

तलाश के दौरान चारों लड़कियों के परिवार वालों को पता चला कि चारों आपस में सलाह करके घर से निकली थी और चारों आपस में सहेलियां भी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर चारों की तलाश शुरू कर दी है।

अन्य खबरेें