मीटर उतारने गए कर्मचारी को महिला समेत 5 लोगों ने पीटा

पानीपत

गांव में बिजली बिल न भरने से मीटर उतारने गए लाइनमैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। लाइनमैन के साथ महिला समेत पांच लोगों ने मिलकर मारपीट की और लाइनमैन के पास मौजूदा चीजों को भी छीन लिया गया। समालखा बिजली निगम के एक्सईएन एमएस धीमान ने बताया कि कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

बापौली सब डिवीजन एसडीओ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लाइनमैन नाथीराम सुबह 8 बजे डाडौला गांव में मीटर उतारने गया था। इस दौरान डाडौला गांव निवासी सुंदर, सुलेख, सुशील, राजेश और एक महिला ने लाइनमैन के साथ मारपीट की। साथ ही बिजली कर्मचारी का मोबाइल फोन तोड़ दिया और 3 तोले सोने की चेन छीन भी ली गई। आरोपियों ने से कर्मचारी सरकारी कागजात भी छीन लिए।