RWA meeting held

Panipat से टैक्स रूप में जा रहा 700 करोड़, 10 प्रतिशत भी नहीं खर्च, मूलभूत सुविधाओं पर भी डल रहा ढाका

पानीपत

Panipat : हुडा सैक्टर कोन्फीडरेशन जिला पानीपत के संयोजक बलजीत सिंह(Coordinator Baljeet Singh) ने सैक्टर 7 में आरडब्लयूए पदाधिकारियों ने मीटिंग(RWA meeting held) कर संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप व प्रमाण सहित कहा कि विभाग व सरकार हुडा सैक्टरों के आमजन को मूलभूत सुविधाएं देने की बजाय पहले से मिल रही सुविधाओं को छीन रही हैं। जिससे पानीपत के सभी सैक्टरवासियों में रोष हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार व विभागों की ओर से आश्वासन दिए जाते है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया जा रहा हैं। पिछले 10 माह से सैक्टर 7, 8, 18, 24 और 40 में सड़कों पर झाडू व सफाई करने का काम विभाग ने बंद कर रखा हैं। यही हाल नगर-निगम का भी है। सवाल खडे करते हुए कहा कि समय पर टैंडर प्रक्रियाओं का पालन न करके अधिकारी सरकार व आमजन की सरेआम अनदेखी कर रहे हैं, जो चिंताजनक एवं सोचने का विषय हैं। उन्होंने विभाग व सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे पानीपत प्रतिवर्ष 700 करोड़ राजस्व टैक्स व जीएसटी के रूप में व डेवलॉपमेंट चार्ज के रूप में जा रहा हैं। उसके बावजूद 10 प्रतिशत पैसा भी यहां खर्च नहीं किया जा रहा हैं।

RWA meeting held - 2

संयोजक ने कहा कि हम 6-7 सालों से लगातार हुडा विभाग, नगर-निगम व प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत कराते आए है, लेकिन सब आंखे बंद करके लापरवाही का प्रमाण दे रहे हैं। सैक्टरों में टूटी सडकें, सीवर जाम, अंधाधुंध बिजली कटौती, सड़कों पर झाडू व सफाई न होना, किसी काम के होने पर निरीक्षण न करना, रेन हार्वेस्टर बनाए जाते है, बाद में कोई सफाई न होना, शहर को जाम मुक्ति न मिलना, टोल की वसूली, बिजली तारों का न बदल पाना आदि जांच के विषय हैं। इस मौके पर मा. रणधीर सिंह, रामपत नैन, मोहब्बत सिंह, जयपाल रोहिला, सतबीर खत्री, रामजस लठवाल, सुभाष, महाबीर दहिया, प्रेम सिंह नरवाल आदि सहित कई लोग मौजूद रहें।

RWA meeting held - 3

मानसून में जारी सड़क रिपेयर टैंडर

सैक्टरों की आरडब्लयूए के प्रधानों ने कहा कि 15 जुलाई को हुडा कार्यालय सैक्टर 18 में सभी सैक्टरों की आरडब्लयूए मीटिंग करेगी, ताकि सभी मिलकर लिखित में संघर्ष का फैसला कर सकें। हम बार-बार शिकायत देकर थक चुके हैं। अब मानसून आने पर अधिकारी टैंडर सड़कों की रिपेयर के लिए लगा रहे हैं, जो स्पष्ट समय पर कार्रवाई न करने का प्रमाण हैं।

RWA meeting held - 4

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *