(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पड़ाव निवासी 80 वर्षीय धर्मवीर डोरा का आज आकस्मिक निधन हो गया, उनके निधन के उपरांत उनके पुत्र कमल डोरा और पुत्रवधू रितु डोरा ने नेत्रदान करवाया। जानकारी देते हुए सेवा दल समालखा के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने बताया कि नेत्रदान करवाने के लिए माधव नेत्र बैंक करनाल के डॉक्टर चंद्र मोहन, जन सेवा दल पानीपत के अध्यक्ष चमन लाल गुलाटी व जन सेवा दल समालखा के सचिव पंकज अरोड़ा गोल्डी पहुंचे और नेत्रदान करवाया।
नेत्रदान के उपरांत चमन लाल गुलाटी ने अरदास करते हुए कहा कि नेत्र दान करने वाले धर्मवीर डोरा बहुत ही नेक काम करके गए हैं, उनके नेत्रों से दो परिवारों के घर में रोशनी होगी, दो परिवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, वह दो परिवारों में खुशियां देकर गए हैं। आज चाहे धर्मवीर हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके नेत्र जीवित रहेंगे।
उन्होंने नेत्रदान करवाने के लिए पूरे परिवार व समालखा की जन सेवा दल की टीम का धन्यवाद किया, जन सेवा दल सचिव पंकज अरोड़ा गोल्डी ने बताया कि 2 वर्ष पहले धर्मवीर की धर्मपत्नी स्वर्गीय दर्शन रानी का भी निधन हो गया था, उनके भी नेत्रदान करवाए गए थे।
उनके पुत्र कमल डोरा खुद भी नेत्रदान कराने वाली संस्था जन सेवा दल समालखा के सदस्य हैं, वह नेत्रदान करने के लिए पहले भी कई लोगों को जागरुक कर चुके हैं। नेत्रदान के समय स्वर्गीय धर्मवीर की बेटी रेखा, पूनम ,दामाद संदीप, पौत्र राघव पोत्री वंशिका, भतीजे विमल डोरा और योगेश डोरा उपस्थित थे।