Panipat में एक अनाथ एवं वृद्ध आश्रम 400 बेड(400-bed orphanage and old age home) का बनने जा रहा है, जो जरूरतमंद, असहाय, अनाथ लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा। जिसमें शहर के सभी प्रबुद्ध उधोगपति एवं समाजसेवी लोग सदस्य बने हुए हैं और कार्यक्रम का आयोजन जन सेवा संस्थान(Jan Seva Sansthan) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी डॉ. परमानंद महाराज के तत्वधान में हो रहा है।
कार्यक्रम को लेकर समिति पदाधिकारियों द्वारा प्रैसवार्ता(press conference) का आयोजन किया गया। जिसमें समिति पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर सीएम नायब सैनी(CM Saini will inaugurate) और अध्यक्षता एमएल डाहरिया (ED रिफाइनरी, पानीपत) करेंगे। इस आश्रम का मुख्य उद्देश्य अनाथ, बेसहरा व जरूरतमंद व्यक्ति को आश्रय देना है, जिसकी भोजन, आवास और चिकित्सा तीनों सुविधाओं से युक्त सारे कार्यक्रम सेवार्थ रूप में नि:शुल्क रहेंगे। जन सेवा संस्थान की कई सेवाओं की योजनाएं हैं, जो धीरे-धीरे जरूरत के हिसाब से पानीपत में लागू की जाएगी, 7 जुलाई 2024 को उद्घाटन होगा। लगभग 135 जरूरतमंद लोग इसमें रहने के लिए आ चुके है।

संगठन के चेयरमैन रामनिवास गुप्ता ने बताया कि इस संस्थान का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दुविधा बड़ी उम्र (Old Age) में नहीं झेलनी पड़े। उन्हें यह महसूस हो कि जीवन जीने में बहुत आनंद आ रहा है, ऐसा भाव रखते हुए यहां उन सबकी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर सेवा की जाएगी। संस्था के प्रधान सतीश गोयल ने बताया कि सभी तैयारियां 7 जुलाई के लिए पूरी की जा चुकी है। सभी वृद्ध लोगों के लिए आवास, चिकित्सा, बेड, खाने-पीने की सारी व्यवस्था का पूरा इंतजाम कर दिया गया है। आश्रम की एम्बुलेंस की सेवा को शुरू कर दिया गया है और एक बोलेरो गाड़ी को भी शुरू कर दिया गया है, जो रोज के जरूरत के सामानों को लाने ले जाने का कार्य करेगी।
ये रहे मौजूद
संस्था के प्रधान ने पानीपत के सभी नगर वसियों से विशेष आग्रह किया है कि इस दिन सभी लोग आकर आश्रम का अवलोकन करें व व्यवस्था को देखें। इतना बड़ा आश्रम जो पानीपत के सभी उद्योगपति एवं समाजसेवी लोगों ने मिलकर, योगदान देकर बनाया उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्वामी डॉ. परमानंद महाराज, रामनिवास गुप्ता, सतीश गोयल, राधेश्याम गुप्ता, सुरेश तायल, ईश्वर अग्रवाल, अनिल बंसल, सुरेश काबरा, वेद मित्तल, बीर भान सिंगला, चमन लाल, सुरेश गर्ग, हरीमोहन गुप्ता, श्रीभगवान अग्रवाल, सदानंद अग्रवाल, डॉ. टीआर. मदान, चमन लाल गुलाटी, कमल गुलाटी(जन सेवा दल), हरीश बंसल, सुशील बंसल आदि मौजूद रहे।