camp was organized to celebrate the birthday

Panipat के महावीर बाजार प्रधान के Birthday की खुशी में लगाया शिविर, 82 लोगों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

पानीपत

Panipat : महावीर बाजार के प्रधान इंद्रजीत कथूरिया जन सेवा दल और मदद बैंक के सहयोग से रक्तदान आयोजन किया गया। जिसमें 82 लोगों ने रक्तदान किया। प्रधान के जन्मदिन(Birthday) की खुशी जो आज तीन दिन पहले मनाई गई। जिसमें प्रधान ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता न ही यह किसी फैक्ट्री में बनता है।

आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी अजनबी की जान को बचा सकता है, इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें। जन सेवा दल के सचिव चमन गुलाटी ने कहा कि पानीपत के सिविल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा यह ब्लड लिया गया। सिविल अस्पताल में जो भी मरीज आते हैं, चाहे वह एक्सीडेंट हो या डिलीवरी हो, यहां पर सभी को ब्लड फ्री दिया जाता है। बाजार के प्रधान ने बहुत अच्छी पहल की है कि आप अपना जन्मदिन या अपनी सालगिरह जो भी मनाना चाहते हैं, एक अनोखे तरीके से मनाएं।

camp was organized to celebrate the birthday - 2

ऐसी सेवा ऐसी सेवा को भी एक निष्काम सेवा का रूप दिया जाता है। मदद बैंक के विक्की बत्रा ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस सेवा को वह रूप दिया गया है, जो कहते हैं कि एक हाथ से दान करो तो दूसरे हाथ को नहीं मालूम होता। सेवा के कार्य में हिमांशु शर्मा, विजय सहगल, अशोक सलूजा, सुरेश बवेजा, सुनील वर्मा, जनसेवा दल व मदद बैंक की पूरी टीम में सहयोग किया।

Whatsapp Channel Join

camp was organized to celebrate the birthday - 3

camp was organized to celebrate the birthday - 4

अन्य खबरें