Panipat में नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित आरोपी गिरफ्तार, सप्लायर भी काबू

Panipat में नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित आरोपी गिरफ्तार, सप्लायर भी काबू

पानीपत

Panipat में पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चुलकाना गांव में एक युवक को नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 12 बुप्रेनॉफिन नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि सोमवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि चुलकाना गांव का संदीप नामक युवक नशीले इंजेक्शन लेकर अड्डे पर बेचने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने चुलकाना गांव के अड्डे पर छापेमारी की, और युवक संदीप को गिरफ्तार किया, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था।

इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि आरोपी संदीप से तलाशी के दौरान उसकी जैकेट की जेब से 12 बुप्रेनॉफिन लीगेसिक नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह समालखा कुहाड पाना के निवासी धर्मबीर से कम कीमत पर नशीले इंजेक्शन खरीदता था और फिर उन्हें महंगे दामों पर बेचता था।

आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसने धर्मबीर से 20 नशीले इंजेक्शन 300 रुपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीदे थे, जिनमें से 8 इंजेक्शन उसने अज्ञात युवकों को 500 रुपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से बेच दिए थे। आरोपी सोमवार को बचे हुए 12 इंजेक्शन लेकर गांव में अड्डे पर बेचने के लिए आया था।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर धर्मबीर को समालखा के कुहाड पाना इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में धर्मबीर ने स्वीकार किया कि उसने नशीले इंजेक्शनों को आरोपी संदीप को बेचा था।

पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया और मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। आरोपी संदीप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, जबकि धर्मबीर को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Read More News…..