Saif Ali Khan Attacked : मुंबई: बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan के खार स्थित घर में घुसकर उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया, जिसमें से दो घाव बेहद गहरे हैं। सैफ के गले, पीठ, सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं।
उन्हें तुरंत रात 3:30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई है। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
पहले से ही घर में मौजूद था सैफ का हमलावर
जांच में सामने आया है कि हमलावर पहले से ही घर के अंदर मौजूद था। जिसके बाद कई सवाल उठ रहे है। इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद भी हमलावर घर के अंदर घुस गया। चौकीदार का कहना है कि उसने किसी को घर में घुसते हुए नहीं देखा। बता दें कि इस घटना में सैफ अली खान की मेड अरियामा फिलिप उर्फ लीमा को भी मामूली चोट आईं है।
हमले के बाद सुरक्षा को लेकर उठ रहे कई सवाल
सैफ के घर पर इतनी हाई सिक्योरिटी होने के बाद भी हमलावर घर के अंदर कैसे घुसा और उनको घायल करके घर से फरार कैसे हो गया? ये सब सवाल उठाए जा रहे है। सवाल ये भी उठ रहे है कि क्या हमलावर मेड का परिचित था? क्या उसी ने हमलावर को घर में घुसने दिया? हमलावर और उसकी बहस क्यों हो रही थी?
हमले के पीछे छिपी क्या है सच्चाई?
हमले की वजह को लेकर दो अलग-अलग बयान सामने आए हैं।
सैफ की टीम के आधिकारिक बयान के अनुसार, “यह एक चोरी की कोशिश थी। फिलहाल डॉक्टर लीना और नितिन डांगे सैफ का इलाज कर रहे हैं। हमले में सैफ के एक कर्मचारी को भी चोटें आई हैं। प्रशंसकों और मीडिया से अनुरोध है कि इस कठिन समय में हमें सपोर्ट करें।”

वहीं, डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया, “हमलावर रात में सैफ के घर में घुसा और नौकरानी से बहस करने लगा। जब सैफ ने हस्तक्षेप किया तो उसने उन पर हमला कर दिया। हम जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।”
हमलावर कौन था?
पुलिस ने घटना के बाद सैफ के घर से तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि, अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। हमले के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर और बच्चे घर में मौजूद नहीं थे। करीना, करिश्मा और दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं।
सैफ के प्रशंसकों में बढ़ी बेचैनी
सैफ के गंभीर रूप से घायल होने की खबर ने उनके प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया है। हाल ही में वह स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न मना कर लौटे थे। उनकी पिछली फिल्म ‘देवरा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
बॉलीवुड स्टार्स पर बढ़ता खतरा?
गौरतलब है कि इससे पहले भी शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में घुसपैठ की घटना हो चुकी है। मार्च 2023 में दो युवक दीवार फांदकर उनकी तीसरी मंजिल तक पहुंच गए थे। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें समय रहते पकड़ लिया।

क्या सैफ पर हुआ यह हमला एक बड़ी साजिश है?
सैफ के घर में घुसपैठ और उन पर चाकू से वार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह केवल चोरी की घटना थी या इसके पीछे कोई और गहरी वजह है? पुलिस जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश में जुटी है।