सीआईए थ्री पुलिस टीम ने काला अम्ब के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान फरमान पुत्र बशीर निवासी मोहाली के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पैक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम बुधवार देर शाम गश्त के दौरान सनौली रोड उग्राखेड़ी मोड़ पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक मोहाली से काला अम्ब की तरफ से आ रहा है। युवक के पास अवैध देसी पिस्तौल होने की संभावना है। पुलिस टीम ने काला अम्ब मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद मोहाली की तरफ से एक संदिग्ध किस्म का युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया।
पुलिस को खड़ा देख भागने का किया प्रयास
युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की, तो उसने अपनी पहचान फरमान निवासी गांव मोहाली के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहने हुए पजामे की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।
खुदाई के दौरान मिला था उक्त देसी पिस्तौल
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। करीब 20 दिन पहले वह ठेकेदार के पास असंध रोड पुल के नीचे नाला खुदाई का काम कर रहा था। खुदाई के दौरान उसको उक्त देसी पिस्तौल मिला था। उसने उक्त देसी पिस्तौल अपने पास रख लिया और दौस्तों में रौब जमाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल को साथ लेकर चलने लगा।
न्यायालय में किया पेश
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर थाना किला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वीरवार को आरोपी फरमान को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।