सीआईए वन पुलिस टीम ने बापौली से गढ़ी भलौर रोड पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नीरज निवासी खौजकीपुर खुर्द के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पैक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम वीरवार देर शाम गश्त के दौरान बापौली गढ़ी भलौर रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गांव गढ़ी भलौर की ओर से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया।
युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, तो टीम ने शक के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नीरज निवासी खौजकीपुर खुर्द के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।
उधार में खरीदकर लाया था देसी पिस्तौल
इंस्पैक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांव खोजकीपुर कला निवासी युवक के साथ उसकी काफी समय से रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते वह उक्त देसी पिस्तौल अपने एक जानकार से 5500 रूपए में उधार में खरीदकर लाया था। बरामद देशी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना बापौली में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी नीरज को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।