बस में चढ़ रही महिला की जेब से मोबाइल व नकदी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद

पानीपत

पानीपत बस स्टेंड पर बस में चढ रही महिला की जेब से मोबाइल फोन व नकदी चोरी करने के आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी गढ़ सरनाई को सीआईए टू पुलिस टीम ने गोहाना रोड पर एफसीआईए गोदाम के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी से उक्त वारदात के अंतिरिक्त चोरी की तीन अन्य वारदातों का खुलासा हुआ।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि थाना शहर में सोनिया पत्नी आशिष निवासी फुरलक ने शिकायत देकर बताया था कि 13 फरवरी को वह गुरूग्राम जाने के लिए पानीपत बस स्टेंड से बस में बैठी तभी एक अज्ञात युवक ने उसकी जेब से मोबाइल फोन व 2400 रूपए की नकदी चोरी कर ली। शिकायत पर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी विकाश उर्फ विक्की पुत्र ऋषिपाल निवासी गढ़ सरनाई को गत शनिवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदता को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने व उसके साथी ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया।

Whatsapp Channel Join

थाना शहर में सोनिया पत्नी आशिष निवासी फुरलक ने शिकायत देकर बताया था कि 13 फरवरी को वह गुरूग्राम जाने के लिए पानीपत बस स्टेंड से बस में बैठी तभी एक अज्ञात युवक ने उसकी जेब से मोबाइल फोन व 2400 रूपए की नकदी चोरी कर ली। शिकायत पर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी विकास उर्फ विक्की ने उक्त वारदात के अतिरिक्त जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना शहर, थाना समालखा व थाना औद्योगिक सेक्टर 29 क्षेत्र में मुकदमें दर्ज है।

आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने तीन दिन की पुलिस रिमांड अवधी पूरी होने पर बुधवार को आरोपी विकाश उर्फ विक्की को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ जिला कुरूक्षेत्र में चोरी के 10 मुकदमें दर्ज है।

चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ:

  1. आरोपी ने 13 फरवरी को पानीपत बस स्टेंड पर बस में चढ़ रही महिला की जेब से मोबाइल व नकदी चोरी की। थाना शहर में सोनिया पत्नी आशिष निवासी फुरलक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
  2. आरोनी ने 17 फरवरी को बिशनस्वरूप कॉलोनी में ओमप्रकाश निवासी बुआना लाखू की जेब से पर्स चोरी किया। थाना शहर में ओमप्रकाश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
  3. आरोपी ने 2 जनवरी को गांधी मंडी में अशोक छाबड़ा निवासी किशनपुरा की जेब से पर्स चोरी किया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अशोक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
  4. आरोपी ने 13 मार्च को समालखा स्थित सेवा साधना व ग्रामीण विकाश केंद्र पट्टीकल्याणा में बलराम निवासी बड़ौता सोनीपत की जेब से पर्स चोरी किया। थाना समालखा में बलराम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।