Action taken against illegal colony in Samalkha subdivision, yellow paw on construction

Samalkha उपमंडल में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई, निर्माण पर चला पीला पंजा

पानीपत

Samalkha उपमंडल के भापरा एरिया में साढ़े आठ एकड़ में बनाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों में अवैध निर्माण कार्य की जानकारी मिलने पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध निर्माण को गिराया गया और क्षेत्र में करीब 25 डीपीसी भी तोड़ी गईं।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 7.36.20 PM 1

जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) सुनील आंतिल ने बताया कि यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 7.36.19 PM
WhatsApp Image 2025 01 17 at 7.36.20 PM

डीटीपी आंतिल ने आमजन से अपील की है कि समालखा एरिया में जहां भी अवैध कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है, उनकी सूचना तुरंत जिला नगर योजनाकार कार्यालय को दें। ऐसे मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Read More News…..